त्रिपुरा, नगालौंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव परिणामों की स्थिति अब साफ हो गई है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी नतीजों के अनुसार, त्रिपुरा में 60 सदस्यीय विधानसभा सीटों में बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन 14 सीटों पर सिमट कर रह गया है, जबकि पहली बार चुनाव लड़ रही टिपरा मोथा पार्टी के 13 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। वहीं नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल गया है। वहीं मेघालय के रुझानों में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
मेघालय की सत्ता में भी बीजेपी की रहेगी भागीदारी
बीजेपी ने मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की एनपीपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। वहीं असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा ने इस बात को लेकर ट्वीट करके जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि संगमा ने गृहमंत्री अमित शाह से बातकर नई सरकार बनाने के लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा है।
"Chief Minister of Meghalaya Conrad Sangma called
Amit Shah ji, Hon'ble Home Minister and sought his support and blessings in forming the new Government," tweets Assam CM Himanta Biswa Sarma. pic.twitter.com/HSIv8fqLff— ANI (@ANI) March 2, 2023
पीएम मोदी ने नगालैंड के लोगों को दिया धन्यवाद
पीएम नरेंद्र मोदी ने नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी को समर्थन देने के लिए जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं नागालैंड के लोगों को धन्यवाद देता हूं, जो उन्होंने गठबंधन को नागालैंड की सेवा करने के लिए एक और जनादेश का आशीर्वाद दिया है। ये डबल इंजन की सरकार राज्य में प्रगति के लिए काम करती रहेगी। वहीं उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को लेकर उनकी सराहना भी की। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह से ही यह परिणाम सामने आए हैंं।
मेघालय के चुनाव नतीजों पर बोले पीएम मोदी
मेघालय के चुनाव नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह उन सभी लोगों के आभारी हैं जिन्होंने मेघालय विधानसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि हम मेघालय के विकास पथ को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहेंगे और मेघालयवासियों को सशक्त बनाने पर हमारी प्राथमिकता रहेगी। इसी के साथ उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का भी आभार जताया ।
वहीं त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बोरडोवली सीट जीती है। उन्होंने चुनाव परिणामों को लेकर कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बीजेपी एक बार फिर बहुमत से सरकार बनाएगी और अब तक के नतीजे बता रहे हैं कि हम सरकार बना रहे हैं। सीएम साहा ने आगे कहा कि मैं पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने ये भी बोली कि हम ज्याद सीटों की उम्मीद कर रहे थे और चुनाव के बाद विश्लेषण करेंगे कि ऐसा क्यों नहीं हुआ ?
वहीं चुनाव नतीजों पर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बीजेपी जिस तरह से उत्तर पूर्व में जीत प्राप्त कर रही है, उसका एक बड़ा कारण है पीएम मोदी जी द्वारा किया गया काम लोगों तक पहुंच रहा है। हम चुनाव जीत रहे हैं तो इसका मतलब है कि लोगों का विश्वास प्राप्त कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ