लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शारजाह से वाराणसी पहुंचे विमान में यात्री की जांच के दौरान कस्टम विभाग की टीम ने 1.22 करोड़ रुपए का सोना बरामद किया है। कस्टम के अधिकारियों ने विमान यात्री से पूछताछ करने के बाद सोना जब्त करते हुए यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। न्यायिक अभिरक्षा में उसे जेल भेज दिया गया।
मुख्य टर्मिनल भवन के आगमन हाल में शारजाह से पहुंचे यात्रियों की गहनता से जांच की जा रही थी। इसी दौरान फैज़ाबाद निवासी यात्री राम चंदर की जांच की गई। इस दौरान उसकी जांघ के नीचे पेस्ट फार्म में छिपाया सोना कस्टम टीम ने बरामद किया। अंडरगारमेंट के अंदर सिले हुए कपड़ों के पाऊच में भूरे रंग के पेस्ट के रूप में सोना छिपाया गया था। यात्री के पास से 2176.80 ग्राम सोना मिला। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1.22 करोड़ है। यात्री से बरामद किए गए सोने के पेस्ट 99.9 % शुद्ध है।
पकड़ा गया यात्री फ़ैज़ाबाद के भैसोलिया गांव का निवासी है। मई 2022 में शारजाह के रास्ते दुबई गया था। शारजाह से आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान IX-184 से वह वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचा था। राम चंदर ने बताया कि वो वहां मजदूरी करता था। पैसा खत्म हो गया और उसे भारत आना था। इसी बीच एक व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उसने कहा कि उसका सामान भारत ले जाएगा तो टिकट और पैसों की व्यवस्था कर देगा।
टिप्पणियाँ