दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद से नेताओं के लगातार बयान आ रहे हैं। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी तंज कसा है। उन्होंने शायराना अंदाज में ट्वीट किया, ‘गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है!’
गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है !
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 26, 2023
इधर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि मनीष सिसोदिया आरोपी नंबर एक हैं, लेकिन किंगपिन अरविंद केजरीवाल हैं। धर्मशाला में पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के संरक्षण में अलग-अलग विभागों में दिल्ली से लेकर पंजाब तक लूट हुई है। पंजाब में भी कानून व्यवस्था चरमरा गई है। दिल्ली सरकार का मंत्री शराब नीति घोटाले में जेल गया है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि सीबीआई मामले की जांच कर रही है। उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए। इस घोटाले में और कितने लोग जुड़े हैं, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को इसका जवाब देना चाहिए।
आंख मिलाने लायक नहीं बचेंगे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया : कपिल मिश्रा
इधर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर लगातार हमला कर रहे हैं। आज फिर उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि अभी तो मनीष सिसोदिया का केवल शराब घोटाला सामने आया है, जिस दिन शिक्षा के नाम पर कैसे छोटे छोटे बच्चों के हिस्से का पैसा खाया ये सामने आएगा, उस दिन अरविंज केजरीवाल और मनीष सिसोदिया आंख मिलाने के लायक नहीं बचेंगे।
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने 26 फरवरी को आठ घंटे की पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया की पांच दिनों की हिरासत की मांग की थी। जिसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है।
टिप्पणियाँ