यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकाण्ड में एक और आरोपी सदाकत खान को सोमवार शाम को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। यह भागने की फिराक में था, जिसे एसटीएफ ने पकड़ लिया। इस हत्याकांड की पूरी साजिश इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम बोर्डिंग हाउस हॉस्टल में रची गई थी। इससे पहले सोमवार दोपहर को बदमाश अरबाज मारा गया था, जिस पर 50 हजार रुपए का इनाम था।
प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज मुठभेड़ में ढेर
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में दस टीमें लगाई गयी थीं। जिसमें 50 हजार का इनामी अरबाज (25) पुत्र अफाक जो ड्राइवर था, ढेर हो गया। हत्यारों को कार से अरबाज ही लेकर आया था। अरबाज के कब्जे से 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की गई है।
कमिश्नर ने आगे बताया कि हत्याकांड में शामिल सदाकत खान को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। सदाकत गाजीपुर का रहने वाला है और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम हॉस्टल में रहता था। उन्होंने बताया कि उक्त छात्रावास में ही हत्या की साजिश रची गयी थी। सदाकत ने शूटरों को सुविधाएं उपलब्ध कराई। उन्होंने आगे बताया कि सदाकत भागने की फिराक में था।
टिप्पणियाँ