असम के गुवाहाटी में पुलिस ने करोड़ों रुपये की ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस की पूछताछ चल रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात दिसपुर डीसीपी कार्यालय से संबद्ध पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ पुलिस थानांतर्गत नालापाड़ा इलाके में बड़े पैमाने पर ड्रग्स की तस्करी के विरुद्ध पुलिस ने अभियान चलाया। जहां दो गाड़ियों को संदिग्ध अवस्था में पुलिस ने रोका। वाहनों से तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद 88 साबुनदानी में छिपा कर लाए गए 1 किलो 600 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। बरामद ब्राउन शुगर की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 8 करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है।
पुलिस ने इस संबंध में दो कारों को जब्त किया गया है। आरोपियों की पहचान अब्दुल रोजीद (40, बरपेटा, असम), मुज्जमिल हक (बरपेटा, असम) और मोहम्मद जमाल अली (28, कामरूप, असम) के रूप में की गयी है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर तीनों से पूछताछ कर रही है।
टिप्पणियाँ