मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में अवैध मतांतरण के मामले में आरोपी प्रोटेस्टेंट शालोम चर्च के पादरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वनवासियों की जमीनों पर कथित रूप से अवैध ईसाई प्रार्थना सभा चलाने और वनवासियों का मतांतरण कराने के मामले में पुलिस ने उसे आरोपी बनाया था। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
थाना प्रभारी कौशल्या चौहान ने बताया कि पादरी पाल मुणिया, निवासी खुटाया को अवैध मतांतरण कराने के मामले में बीते 11 जनवरी को आरोपी बनाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था, जिसे गुरुवार 23 फरवरी को मतांतरण अधिनियम की धारा 10/2 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि अवैध मतांतरण के खिलाफ पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने कल्याणपुरा के मुंडत गांव में रैली निकाली थी और पादरी की गिरफ्तारी की मांग की गई थी। उसके बाद इसी मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।
टिप्पणियाँ