नैनीताल। कैंची धाम में बाबा नीब करोरी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर के आसपास स्थल विकास का काम शुरू हो गया। डीएम धीराज गर्ब्याल स्वयं इस कार्य को अपने दिशा निर्देश पर पूरा रहे हैं।
“पाञ्चजन्य” ने अपने समाचारों में कैंची धाम के बाहर लगने वाले घंटों के जाम पर लगातार समाचार दिए थे, जिसके बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीएम नैनीताल को इस बारे में दिशा-निर्देश दिए थे। डीएम धीराज गर्ब्याल ने खुद मंदिर के आसपास भूमि का अवलोकन कर करीब तीन एकड़ जमीन को चिन्हित करते हुए जेसीबी के माध्यम से समतल करने की कार्रवाई पूरी करवा दी है। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि कार पार्किंग को अस्थाई रूप से तैयार कर लिया गया है। पक्की पार्किंग, रेस्त्रां और लाइब्रेरी के लिए डीपीआर तैयार करके शासन को भेज दी गई है। मुख्यमंत्री धामी ने अपने धाम यात्रा के दौरान यहां स्थल विकास की घोषणा की थी और इसे आस्था स्थल को मानसखंड कॉरिडोर योजना में शामिल किया है।
उन्होंने बताया की सीएम धामी रोज यहां की चिंता कर रहे हैं। “पाञ्चजन्य” की खबर का भी संज्ञान लिया गया है। उल्लेखनीय है एप्पल और फेसबुक के सीईओ के द्वारा अपनी जीवनी में हनुमान भक्त बाबा नीब करोरी का जिक्र किया था और स्टीव जॉब्स को प्रसाद के रूप में एक चक काटकर दिया गया। सेब ही आज एप्पल का ब्रांड लोगो है। पिछले दिनों क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी यहां आए थे, ऐसे कई महान हस्तियां हैं जोकि कैंची धाम से बाबा के आशीर्वाद से जुड़ी हुई हैं।
इन दिनों रोजाना हजारों भक्त धाम आ रहे है। सप्ताहांत में ये संख्या तीन गुना हो जाती है, जिनमें ज्यादातर युवा श्रद्धालु हैं। भीड़ बढ़ने की वजह से अल्मोड़ा हल्द्वानी मार्ग पर जाम की स्तिथि पैदा हो रही है। संकरा मार्ग होने की वजह से कार पार्किंग की समस्या हो रही थी, जिसपर नैनीताल डीएम ने दिशा-निर्देश देकर अस्थाई कार पार्किंग की व्यवस्था करवाई।
टिप्पणियाँ