छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। राजनांदगांव जिले में मुठभेड़ में जवानों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया है। नक्सलियों के पास से हथियार बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर और गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया।
महाराष्ट्र सीमा के पास नक्सलियों द्वारा पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई और गोलीबारी की घटना में दोनों नक्सली मारे गए हैं। इलाके की तलाशी ली गई और आगे की जांच जारी है: लखन पटले, ASP, राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ (20.02) pic.twitter.com/RSlCNUB2dX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 21, 2023
राजनांदगांव के ASP लखन पटले ने समाचार एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया, ‘महाराष्ट्र सीमा के पास नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की और गोलीबारी की घटना में दोनों नक्सली मारे गए हैं। इलाके की तलाशी ली गई और आगे की जांच जारी है।’
दो जवान बलिदान
इससे पहले सोमवार को राजनांदगांव जिले के बोरतलाव थाना क्षेत्र में नक्सली हमले में दो पुलिसकर्मी बलिदान हो गए थे। बलिदान सैनिकों में पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार सिंह और कांस्टेबल ललित कुमार शामिल हैं। उस वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली फिर से नई वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे, जिसे जवानों ने नाकाम कर दिया है।
बलिदानी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि
दोनों बलिदानी पुलिसकर्मियों को उनके साथियों की ओर से श्रद्धांजलि दी गई है। राजनांदगांव पुलिस ने ट्विटर पर बलिदानी पुलिसकर्मियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘राजनांदगांव जिले के थाना बोरतलाव क्षेत्र में नक्सल हमले में शहीद हुये शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को भावपूर्ण श्रद्धांजलि’
टिप्पणियाँ