यूपी में सहारनपुर के देवबंद स्थित मुस्लिमों के सबसे बड़े मदरसों में से एक दारुल उलूम के प्रबंधकों ने एक फरमान जारी करते हुए यहां पढ़ने वाले सभी छात्रों के लिए दाढ़ी रखना अनिवार्य कर दिया है। इस आशय का नोटिस, बोर्ड पर चस्पा किया गया है। अब यहां पढ़ने वाले किसी छात्र अथवा युवा ने दाढ़ी कटवाई तो वो दारुल उलूम से बाहर हो जाएगा।
दारुल उलूम के शिक्षा मामलों के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी की तरफ से नोटिस बोर्ड पर ये फरमान लिखा गया है कि दाढ़ी नहीं रखना यहां के अनुशासन के खिलाफ है। अगर कोई नया अथवा पुराना छात्र दाढ़ी कटवाता है तो उसका निष्कासन किया जाएगा।
इस फरमान को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दारुल उलूम देवबंद का मजहबी मदरसा है, जहां देश-विदेश के सैकड़ों मुस्लिम युवा छात्र पढ़ने आते हैं, यहां की कट्टर इस्लामिक शिक्षा से लेकर पहनावे तक पर सवाल उठते रहे हैं। हिजाब विवाद ने भी यहां सुर्खियां बटोरी थी।
टिप्पणियाँ