यूपी के मुजफ्फरनगर में तीन तलाक देने का मामला सामने आया है, जहां दहेज के लिए शौहर पहले पीड़िता को डराता धमकाता और परेशान करता रहा। उसके बाद तीन तलाक बोलकर रिश्ता तोड़ लिया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, छपार थाना क्षेत्र की रहने वाली शबाना का निकाह, उत्तराखंड के मंगलौर के रहने वाले शाह आलम से हुआ था। निकाह के बाद दोनों से दो बच्चे भी हैं। उसके बाद आरोपी ससुराल पक्ष से दहेज में ट्रैक्टर की मांग कर दी। जब मांग पूरी नहीं हुई तो उसे तीन तलाक दे दिया।
मीट नहीं खाया तो पेशाब पिलाई, हिंदू की औलाद बताकर दिया तीन तलाक
जानकारी के मुताबिक शबाना ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि उसके शौहर का पहले भी तलाक हो चुका था, जिसके बारे में उसको और परिजनों को जानकारी नहीं दी गई थी। करीब पांच साल पहले उसका निकाह हुआ। उसके बाद से दहेज के लिए उसे लगातार परेशान किया जाता रहा।
दो माह पहले पीड़िता को मायके से नया ट्रैक्टर लाने के लिए दबाव डाला जा रहा था। हफ्तेभर पहले जब वो मायके आई तो उसके शौहर ने अपने परिजनों के साथ आकर उसे डराया धमकाया और तीन बार तलाक बोलकर उससे रिश्ता तोड़ लिया। फिलहाल मुजफ्फरनगर पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ