यूपी के मुरादाबाद में मतांतरण की साजिश सामने आने के बाद हिंदू संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। भोले-भाले हिंदू परिवारों को बहकाकर उनके घरों में इस्लामिक गतिविधियां होती देख बजरंग दल पदाधिकारियों ने घेराबंदी कर साजिश को नाकाम कर दिया। मुस्लिम बहुल काजीपुरा इलाके में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने साजिश को लेकर कई संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है। हिंदू संगठन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं।
मतांतरण की साजिश का मामला मुरादाबाद में थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के काजीपुरा इलाके में सामने आया। इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी की बहुतायत है। काजीपुरा में रहने वाले एक हिंदू परिवार से इस्लामिक प्रचार करने वाली महिलाओं ने मेलजोल बढ़ा लिया था और उसके घर में आने जाने लगी थीं। हिंदू परिवार को अपने जाल में फंसाकर मुस्लिम महिलाएं उनके यहां इस्लामिक गतिविधियां करती थीं। एक दिन पहले इसकी सूचना हिंदू संगठनों को लगी तो आक्रोश बढ़ गया।
पीलीभीत : मतांतरण की साजिश का भंडाफोड़, विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
बजरंगदल के महानगर संयोजक अभिनव भटनागर, महानगर सुरक्षा प्रमुख अश्वनी सूद कार्यकर्ताओं के साथ काजीपुरा में रात में ही उस जगह पहुंच गए, जहां हिंदू परिवार के घर में मुस्लिम भीड़ जमा थी। हिंदू संगठनों के पहुंचते ही मुस्लिम महिलाएं वहां से भाग गईं। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने इसके बाद थाना सिविल लाइंस पहुंचकर मतांतरण की साजिश से पुलिस को अवगत कराया और अफसरों से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस गजेन्द्र सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दूसरी ओर, बजरंगदल नेताओं ने अफसरों से कहा है कि इलाके में मतांतरण की साजिश पहले भी सामने आती रही है। गरीब और सीधे-सादे हिंदू परिवारों को मजारों पर ले जाकर उनसे गलत इस्लामिक क्रियाकलाप कराए जा रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।
टिप्पणियाँ