नई दिल्ली। दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में सात फरवरी को मंदिर के पास मवेशियों के अवशेष मिलने की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने गोकशी के आरोप में वेलकम, दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान आफताब अहमद उर्फ लुकमान (22) के रूप में हुई है। आरोपित ने अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस को मामले में अकरम, सलीम, मारूफ और अल्तमश की तलाश है। चारों उत्तर प्रदेश के अमरोहा और संभल के रहने वाले हैं। आरोपियों का गैंग लगभग रोजाना ही वारदात को अंजाम दे रहा था। आफताब की गिरफ्तारी से पुलिस ने रोहिणी, बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलावा दरियागंज और केएन काटजू मार्ग के कई मामले सुलझाने का दावा किया है।
पुलिस ने बताया कि सात फरवरी की सुबह लोगों ने रोशनआरा, अंडरपास के पास खाली पड़े मैदान में कुछ मवेशियों के अवशेष पड़े देखे थे। मैदान में एक छोटा सा मंदिर था। मंदिर के पास मवेशियों के अवशेष देखकर लोगों की भारी भीड़ वहां जुट गई। पुलिस बल तैनात कर दिया गया। गुलाबी बाग थाने में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की गई।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपित की पहचान कर उसे वेलकम इलाके से दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपित आफताब अहमद ने बताया कि यह पुराने मॉडल की होंडा सिटी कार में रात के समय मवेशियों की तलाश में निकलते हैं। मौका लगते ही सुनसान जगह लेकर मवेशियों को काटकर उनका मांस गाड़ी में रख लेते हैं, बाकी उनके अवशेष वहीं पर छोड़ दिए जाते हैं। पिछले कुछ दिनों में इन लोगों ने इस तरह दिल्ली में कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ