यूपी के रुहेलखंड में गौतस्कर और गौकशी करने वाले अपराधी गिरोहों के खिलाफ पुलिस ने अभियान और तेज कर दिया है। बरेली में दो दिन के अंदर पांच एनकाउंटर सामने आए हैं। कुछ ही दिन के अंदर 120 से अधिक खतरनाक अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी पुलिस ने कुख्यात गौतस्कर दानिश और तस्लीम को मुठभेड़ में दबोच लिया। चौंका देने वाली बात ये है कि अभी तक जितने भी गौतस्कर पकड़े गए हैं, सब के सब मुस्लिम हैं।
बरेली में फिर मुठभेड़ : कुख्यात गौ-तस्कर इलियास और हैदर को लगी गोली, गिरफ्तार
फायरिंग कर रहे तस्कर दानिश और तस्लीम को पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगी है। तस्कर गैंग चलाने वाले हैदर, आमिर, इस्लाम, लकड़हारा, नईम, शरीफ, तस्लीम फरार हो गए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें जारी हैं। अफसरों के मुताबिक, दानिश कुरैशी और तस्लीम कलुआ गैंग अलग-अलग इलाकों में गायों की तस्करी और उनके बध की घटनाओं के अंजाम देते थे।
एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देश में गठित पुलिस टीमों ने रात में तस्कर गिरोहों की घेराबंदी की थी। पुलिस और तस्करों में फायरिंग हुई। इसमें तस्कर गैंग सरगना दानिश कुरैशी को थाना इज्जतनगर इलाके में और तस्लीम कलुआ को थाना देवरनियां इलाके में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी सिटी राहुल भाटी और एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया है कि बरेली शहर और देहात में गौतस्करों पर कार्रवाई के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है।
टिप्पणियाँ