नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने जजों की नियुक्ति संबंधी सिफारिशों पर केंद्र सरकार की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई टाल दी है। जस्टिस संजय किशन कौल की अध्यक्षता वाली बेंच ने अगली सुनवाई की तारीख 2 मार्च तय की। सोमवार को अटार्नी जनरल आर वेंकटरमणि के उपलब्ध नहीं होने की वजह से सुनवाई टाली गई।
सुनवाई के दौरान 3 फरवरी को केंद्र सरकार ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के खाली पड़े पदों पर 5 फरवरी तक फैसला हो जाएगा। उसके बाद केंद्र सरकार ने 4 फरवरी को ही सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों की नियुक्ति संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया। अभी भी विभिन्न हाई कोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र सरकार के पास लंबित है।
कोर्ट ने 3 फरवरी को अटार्नी जनरल से कहा था कि आपका रवैया परेशान करने वाला है। ऐसा ही रहा तो आप हमें मजबूर करेंगे कि हम कोई गंभीर फैसला लें। आप हमें कोई गंभीर फैसले लेने को विवश न करें। तब अटार्नी जनरल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से 13 प्रस्ताव केंद्र के पास आए हैं। उनकी प्रक्रिया चल रही है। जस्टिस कौल ने अटार्नी जनरल से कहा था कि हमारे पास जो भी नाम नियुक्ति और तबादले के लिए थे वो हमने आपको भेज दिया है। अब हमारे पाए कुछ भी लंबित नहीं है। हाई कोर्ट में जजों के तबादले की हमारी सिफारिशों पर अब तक कोई अमल नहीं हुआ। हम जजों के हाई कोर्ट में तबादलों की सिफारिशें करते हैं, आप उसे भी लटकाए रखते हैं। यह गंभीर मुद्दा है।
(सौजन्य सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ