सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य इन दिनों विवादों में घिरे हैं। काशी में उनका जमकर विरोध हुआ। सोनभद्र जाते समय टेंगरा मोड़ के पास लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाए और वाहन पर स्याही फेंकी। स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार रामचरितमानस पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों के घेरे में हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर काले कपड़े फेंके गए। इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे युवकों को पीछे किया तब जाकर स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला आगे के लिए रवाना हुआ। भाजपा के युवा नेताओं का कहना है कि रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। कोई भी हिन्दू इसको बर्दाश्त नहीं कर सकता।
विरोध के दौरान युवाओं ने हर हर महादेव और जय श्रीराम के जमकर नारे लगाए। स्वामी प्रसाद मौर्या ने काशी में बयान देते हुए कहा कि “रामचरित मानस एक काव्य है। बहुत बाते इसमें से हटनी चाहिए। विवादित अंश को संशोधित करना चाहिए। मैं आज भी बयान पर टिका हूं। मैंने सिर्फ एक चौपाई का विरोध किया है।’
टिप्पणियाँ