दिल्ली के लाजपत नगर में एक डॉक्टर ने नाम बदलकर लॉ की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता का आरोप है कि चिकित्सक ने गलत नाम के साथ खुद को सफदरजंग अस्पताल में चिकित्सक बताकर उससे नजदीकियां बनाना शुरू की। बरहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित डा. खालिफ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेंट्रल मार्केट में हुई थी मुलाकात
पीड़िता ने लाजपत नगर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कानून की पढ़ाई व यूपीएससी की तैयारी कर रही है, जिसके चलते वह लाजपत नगर आती रहती है। 16 दिसंबर को वह लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट गई थी, जहां उसे एक शख्स मिला, जिसने अपना नाम डॉ. अमर भट्ट बताया। दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई और उसके बाद दोनों बर्गर खाने एक साथ चले गए। उन्होंने बर्गर खाया और कोल्ड कॉफी पी।
नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता का आरोप है कि उसने कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाया था। इसके बाद वह उसे एक होटल ले गया और दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और उसकी शिकायत न करने के लिए कहा। वारदात के बाद पीड़िता अपने घर चली गई और 5 जनवरी को दिल्ली लौटी, जहां उसने आरोपी डॉक्टर से फोन पर बात करने की कोशिश की तो उसने कोई जवाब नहीं दिया।
अस्पताल पहुंचने पर हुआ खुलासा
युवती उसका फोटो लेकर संबंधित अस्पताल पहुंची, जहां फोटो की मदद ने तलाश की तो पता चला कि उसका नाम अमर भट्ट नहीं, बल्कि डॉ. खालिफ है। आरोपी का नाम और असली नम्बर पता चलने के बाद पीड़िता ने उससे सम्पर्क किया। आरोपी ने उसे लोधी गार्डन बुलाया और दोबारा सम्पर्क करने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस पर लगाया समझौत कराने का आरोप
पीड़िता ने पुलिस पर समझौता कराने का आरोप लगते हुए कहा कि डॉ. खालिफ द्वारा लगातार मिल रही धमकीयों से परेशान होकर 21 जनवरी को उसने लाजपत नगर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपित डॉ. खालिफ को थाने बुलाकर उसका समझौता करा दिया। आरोपित डॉ. खालिफ ने पुलिस को लिखित में दिया की वह अब पीड़िता के साथ लिव इन में रहकर कोर्ट मैरिज की तैयारी करेगा।
लेकिन थाने से समझौता होने के बाद आरोपित डॉ. खालिफ 24 जनवरी को फरार हो गया. जिसके बाद पीड़िता ने एक बार फिर न्याय की आज लेकर पुलिस के उच्च अधिकारीयों के सामने गुहार लगाई। मामला उच्च अधिकारीयों के संज्ञान में आते ही पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित डॉ. खालिफ की तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ