बरेली से लखनऊ तक शीघ्र ही 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन दौड़ा करेगी। इसके ट्रायल का काम पूरा हो गया है। इससे पहले मुरादाबाद और बरेली के बीच ट्रेन की रफ्तार बढ़ाने के लिए परीक्षण का काम पूरा हो चुका है।
पूर्वोत्तर रेलवे सहित देशभर में लगभग सभी क्षेत्रों में ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने की दिशा में ट्रायल हो रहे हैं। ऐसा ही एक ट्रायल लखनऊ और बरेली के बीच पूरा किया गया है, जहां 130 किमी की रफ्तार से ट्रेन को दौड़ाया गया है। अभी ट्रेन की स्पीड 100 किमी से 110 किमी तक चल रही है, जिसे बढ़ाकर 130 या उससे ज्यादा करने का लक्ष्य है। मुरादाबाद से बरेली के बीच ये परीक्षण का काम पूरा हो गया है।
सहारनपुर से मेरठ, मेरठ से दिल्ली, अंबाला से सहारनपुर रेलवे ट्रैक पर भी ट्रायल पूरा हो गया है। यहां 160 किमी स्पीड तक ट्रेन का ट्रायल किया गया है। सहारनपुर से हरिद्वार, लक्सर से हतिस्वर्व देहरादून, ऋषिकेश के बीच भी ट्रेन की स्पीड को 130 किमी तक लाने की कवायद चल रही है।
रामपुर से काठगोदाम, बरेली से लालकुआं, लालकुआं से काशीपुर के बीच विद्युतीकरण का काम लगभग पूरा हो गया है। हल्द्वानी की रेलवे की जमीन को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में है, यहां रेलवे की कार्ययोजना का विस्तार प्रस्तावित है। कुमाऊं तक आने वाली सभी ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाए जाने का लक्ष्य अगले एक साल में पूरा किया जाना है।
टिप्पणियाँ