समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. हाल ही में स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस पर विवादित बयान दिया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि अखिलेश यादव चुप क्यों हैं ? उधर वाराणसी में स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला भी फूंका गया है.
काशी के नदेसर स्थित विवेकानंद प्रतिमा के सामने भी स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या मुर्दाबाद के नारे लगाए. नाराज लोगों ने स्वामी प्रसाद मौर्या का पुतला भी जलाया. स्वामी प्रसाद मौर्या के सदबुद्धि के लिए मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया. हाथों में पोस्टर लेकर सनातन धर्म का विरोध करने वालों खिलाफ नाराजगी जाहिर किया. मंदिर परिसर जय हनुमान के जयघोष से गूंज उठा.
स्थानीय निवासी धीरज सिंह ने बताया कि सनातन धर्म को लेकर बोलने से पहले श्रीरामचरित मानस को पढ़ना चाहिए. किसी भी ग्रंथ को बकवास कहना उचित नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्या को सामूहिक तौर पर सबके सामने रामचरित मानस को पढ़ना चाहिए. भगवान के प्रति उनके अंदर से भावना खत्म हो गयी है. मंजू सोनी ने कहा कि उनको रोज हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. काशी आकर संकट मोचन मंदिर में मत्था टेक भगवान से माफी मांगना चाहिए.
टिप्पणियाँ