पटना के मनेर थाना क्षेत्र के रामपुर दियारा सोन नदी में रविवार को दो नावों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक नाव गोता खाकर मजदूरों के साथ नदी में डूब गई। घटना में नाव पर सवार 12 से अधिक मजदूर पानी में डूब गये। सभी मजदूर लापता हैं।
ग्रामीणों के अनुसार कि रामपुर दियारा के सोन नदी में दो नावों के बीच रविवार की अहले सुबह टक्कर हुई है। एक नाव पर बालू लदा हुआ था जबकि दूसरे नाव पर 12 से अधिक मजदूर सवार थे। घटना में बालू लदी नाव डूबने से बच गयी जबकि मजदूरों से भरी नाव सोन नदी की धारा में डूब गयी। फिलहाल, नाव पर सवार सभी मजदूर लापता हैं। सभी मजदूर सारण जिले के छपरा के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी अबतक स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मनेर थाना क्षेत्र के सुअर मरवा, पतीला, चौरासी और बिहटा इलाके में प्रतिबंध के बावजूद नाविक यहां अवैध बालू की निकासी करते हैं लेकिन प्रशासन इसपर गंभीर नहीं है। इसके कारण आए दिन नाव दुर्घटना हो रही है। बीते 30 दिसंबर को महावीर टोला घाट के पास बालू लगी एक नाव डूब गई थी, जिसमें ब्रह्मचारी गांव के रहने वाले छह मजदूर अब तक लापता हैं।
टिप्पणियाँ