जिम कॉर्बेट पार्क रामनगर में ड्रग माफिया सक्रिय हैं। इसकी खबर मिलने पर पुलिस ने इन दिनों अभियान शुरू किया हुआ है। पुलिस ने दस हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस हिस्ट्रीशीटर बदमाश के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन और एक अवैध शस्त्र भी बरामद किया है। यह हिस्ट्रीशीटर बदमाश लंबे समय से क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस की एक विशेष टीम को भवानीगंज, गुलरघट्टी क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर बदमाश शानू खान के नशे की बड़ी खेप लाने की सूचना मिली थी। बांके बिहारी डेयरी फार्म के बगल में फौजी कॉलोनी के बैण्ड पर वह शानू खान को सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार कर लिया। मौके पर उसके कंधे पर टंगे बैग के बारे में पूछा गया तो उसने बैग में अपनी दवाईयां व अन्य रोजमर्रा का जरूरी सामान होना बताया। शक होने पर जब शानू के बैग की तलाशी ली गयी तो बैग में से कुल 300 इंजेक्शन तथा 12 बोर की एक बन्दूक खुली हुई बरामद हुई।
शानू खान से बरामद सामान को कब्जे में लेकर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इस बात की जानकारी मिली है कि क्षेत्र में उसके कई और साथी ड्रग्स के अवैध कारोबार में लिप्त हैं। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ अभियान में अभी कई और ड्रग कैरियर्स की पुलिस को तलाश है।
टिप्पणियाँ