पंजाब में विगत कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे मनप्रीत सिंह बादल ने कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है। मनप्रीत बादल ने झटका उस समय दिया जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब में अंतिम चरण में है।
मनप्रीत बादल पूर्व मुख्यमंत्री व अकाली दल के वयोवृद्ध नेता प्रकाश सिंह बादल के बड़े भाई गुरदास बादल के पुत्र हैं और वह पंजाब की कांग्रेस सरकार मे वित मंत्री रह चुके हैं। शिरोमणि अकाली दल सरकार में भी वह वित्त मंत्री का पद संभाल चुके हैं। पारिवारिक विवादों के चलते उन्होंने पंजाब पीपल्स पार्टी का गठन किया था और बाद में अपनी पार्टी को कांग्रेस में विलय कर दिया था। आज चंडीगढ़ में केन्द्रीय मंत्री पियूष गोयल व भाजपा नेता तरुण चुघ ने पार्टी में आने पर उनका स्वागत किया।
बता दें कि इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पार्टी का साथ छोड़ा था। वहीं, इससे पहले सुनील जाखड़ भी कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं।
टिप्पणियाँ