देश में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अबतक 22.2 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इसके साथ इस योजना के तहत 4.25 करोड़ लोगों का अस्पताल में निशुल्क इलाज कराया जा चुका है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि पीएमजेएवाई योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
मुफ़्त हो रहा उपचार, गरीब नहीं अब लाचार!
प्रधानमंत्री @NarendraModi जी द्वारा 10 करोड़ परिवारों के लिए शुरू किया गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से देश के ग़रीब नागरिक को मिल रहा 5 लाख तक का मुफ़्त इलाज। pic.twitter.com/ZsFBEG0fJu
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 12, 2023
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 करोड़ परिवारों के लिए शुरू की गई विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से देश के गरीब नागरिक को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। इस योजना के तहत 26,020 अस्पताल को पंजीकृत किया गया है।
टिप्पणियाँ