बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दरियादिली के लिए भी जाना जाता है। वह अक्सर बिना किसी शोर गुल और प्रचार के लोगों की मदद करते रहते है। वह मौजूदा समय में समाजिक, स्वास्थ्य और शिक्षा के फील्ड में काफी काम कर रहे हैं। चूंकि वह यह सब काम बहुत ही शांति के साथ करते है तो ऐसे में बहुत ही कम खबरें सामने निकल कर आ पाती हैं,और वह भी इन सब का गुणगान नहीं करना चाहते है।
बरहाल अक्षय कुमार द्वारा मदद का ताजा मामला रुड़की से सामने आया है। यहाँ उन्होंने रुड़की की आयुषी शर्मा के इलाज के लिए 15 लाख रुपये दिए हैं। साथ ही और धनराशि भी देने की बात कही है। इसके लिए आयुषी के दादा और रुड़की के नेहरू नगर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार डा. योगेंद्र नाथ शर्मा ने खुला पात्र लिखकर उनका आभार भी व्यक्त किया है।
दरअसल 25 वर्षीय छात्रा आयुषी शर्मा राजस्थान के वनस्थली विद्यापीठ से पीएचडी की छात्रा है। लगभग चार माह पहले उनके पैरों में भयंकर दर्द हुआ और पैर सुन्न होते चले गए जांच कराई तो पता चला कि उनके ह्रदय का 25% भाग ही कार्य कर रहा था और पैरों की नसों में “ब्लोकेड्स” आ जाने से खून नहीं जा रहा है, इसलिए वह चल नहीं पाएगी।
डॉक्टरों द्वारा परिजनों को जानकारी दी गई कि अगर आयुषी का “हार्ट ट्रांसप्लांट” का ऑपरेशन चेन्नई के “एमजीएम हेल्थ केयर” के डॉ. बालाकृष्णन से कराएँ, तो इसे नया जीवन मिल सकता है। यह जानकारी मिलने के बाद परिजन खुश तो हुए लेकिन एक चिंता उन्हें सताने लगी वह थी इलाज में होने वाले 50 लाख रुपए से ज्यादा के खर्चे की।
जिसके बाद आयुषी के दादा वरिष्ठ साहित्यकार डा. योगेंद्र नाथ शर्मा जो कि 82 वर्ष के रिटायर्ड प्राचार्य हैं, और पेंशन से गुजरा कर रहे है, उन्होंने अपने बचत के पैसों को देखा जोकि बहुत ही कम थे वहीं आयुषी के पिता ने भी इलाज के लिए बैंक की तीन साल की अच्छी नौकरी छोड़कर “वीआरएस” ले लिया। लेकिन उसे और अन्य स्रोतों को मिलाकर भी 30 से 35 लाख रुपए ही जुट पाए जोकि इलाज के लिए पर्याप्त नहीं थे। फिर उन्होंने प्रधानमंत्री ‘राहत खाते’ से आर्थिक सहायता के लिए पत्र लिखा, तो उत्तर आया कि चेन्नई का यह प्रसिद्ध अस्पताल “केंद्र सरकार के पैनल” में नहीं है, इसलिए उन्हें मदद नहीं मिल सकती।
इलाज के लिए धनराशी कि समस्या से जूझ रहे परिवार का संपर्क चाणक्य सीरियल के निर्देशक पद्मश्री डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी से हुआ। उन्होंने इस संबंध में फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से बात की। अक्षय कुमार ने आयुषी के आपरेशन में मदद के लिए 15 लाख रुपये दिए है। साथ ही परिवार को आश्वासन दिया कि यदि और रुपयों की जरूरत पड़ी तो उपलब्ध कराए जाएंगे।
अक्षय कुमार द्वारा मदद मिलने के बाद आयुषी के दादा ने डा. योगेंद्र नाथ शर्मा ने अभिनेता अक्षय कुमार और पद्मश्री डा. चंद्रप्रकाश द्विवेदी का आभार व्यक्त करने के लिए खुला पत्र लिखा। जिसमे उन्होंने लिखा-
जब वह आयुषी के इलाज के लिए “अपने स्रोतों से 30 से 35 लाख रुपए तक जुटाने में सक्षम हो पा रहे थे। और चिंता में थे कि क्या करें, क्या न करें? तभी, माँ शारदा की असीम कृपा हुई और डॉ. चंद्र प्रकाश द्विवेदी से मेरी चर्चा हो गई। “चाणक्य” सीरियल से प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी जी से मेरा संपर्क सन 2018 में “सम्राट पृथ्वीराज” फ़िल्म के निर्माण के दिनों में हुआ था और मुम्बई में हम मिले भी थे। राष्ट्रीय चेतना के फिल्मकार डॉ. द्विवेदी जी ने मुझे बताया कि उन्होंने फ़िल्मों के प्रख्यात नायक अक्षय कुमार से बात की है। वे आयुषी के ऑपरेशन के लिए आर्थिक मदद देने को तैयार हैं, लेकिन वे “प्रचार” नहीं चाहते।
मैंने डॉ. द्विवेदी जी से विनम्रतापूर्वक कहा कि मैं अक्षय कुमार जी से मदद तभी लूँगा, जब वे मुझे यह अनुमति देंगे कि मैं अपनी कृतज्ञता व्यक्त कर सकूँ। मैं माँ शारदा का अकिंचन सा साधक हूँ, फिर भी डॉ. द्विवेदी ने मुझसे आयुषी का आधार कार्ड और पैन कार्ड मांगा और अक्षय कुमार ने आयुषी के बैंक खाते में 15 लाख रुपए भेज दिए। साथ ही कहा कि और भी जरूरत होगी, तो वे तुरंत भेज देंगे।
सच कहूँ, पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश जी द्विवेदी के माध्यम से अक्षय कुमार द्वारा की गई इस आर्थिक मदद ने हमें चिंता मुक्त कर दिया है। इससे पूर्व 1969-70 में मेरे विद्यार्थी रहे, मुझसे आयु में 4 साल बड़े जगदीश राज सेठ में आयुषी के “बड़े दादा” के रूप में हमे एक लाख रुपए भेजे थे।
मैंने आज माँ शारदा की आज्ञा से अक्षय कुमार और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी जैसे उदारमना व्यक्तियों के लिए यह दोहा लिखा है-
“चंद्र समान संसार में, बाँटें जो नित प्यार।
‘अक्षय’ गाथा उनकी सखे!, गाता है संसार।।”
फिल्मों के माध्यम से राष्ट्र की अतुलनीय सेवा करने वाले उदारमना नायक अक्षय कुमार और निर्देशक पद्मश्री डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के हम आजीवन आभारी रहेंगे”।
टिप्पणियाँ