ब्रिटेन की एक बीयर कंपनी ने अपनी बीयर की बोतल पर हिन्दू देवी का चित्र छापकर हिन्दू धर्म के प्रति अपनी नफरत का खुलेआम प्रदर्शन किया है। कंपनी की हिन्दू आस्था पर कुठाराघात की इस ओछी हरकत से ब्रिटेन के हिन्दू संगठन बेहद नाराज हैं और उन्होंने कंपनी से फौरन इन बोतलों को बाजार से वापस लेने की मांग की है।
यूके के प्रवासी हिंदू समाज ने कंपनी के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि हिंदू धर्म को इस ओछेपन से दूर रखा जाए और ऐसे सभी उत्पादों को बाजार से वापस लिया जाए जिन पर हिन्दू धर्म को लांछित करने वाले चित्र छापे गए हैं।
अपनी बीयर की बोतल पर जिस कंपनी ने हिंदू देवी की छवि छापी है उसका नाम बीइन मेंगर है जो खाने—पीने की चीजें बनाती है। ब्रिटेन में बिकने वाली इसकी बीयर पर ऐसे कृत्य को देखकर वहां का हिंदू समाज गुस्से से भरा है। हिन्दू संगठनों ने एक बैठक करके इस मामले पर आपत्ति व्यक्त की और कंपनी से मांग की कि इस कृत्य के लिए वह तुरंत माफी मांगे और बाजार से अपने इस उत्पाद को पूरी तरह वापस ले।
ट्विटर हैंडल ‘इनसाइट यूके’ ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “बीयर की बोतल पर हिन्दू देवी का चित्र हिंदुओं की दृष्टि से अत्यधिक असंवेदनशीलता, अपमानित करने वाला और आहत करने वाला है। जिसकी हिन्दू पूजा करते हैं, उस देवी का चित्र आपकी बीयर की बोतलों पर छापा गया है।
सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज के मुद्दों पर मुखर रहने वाले ट्विटर हैंडल ‘इनसाइट यूके’ ने बीइन मेंगर कंपनी को टैग करते हुए एक पोस्ट साझा की है। अपनी इस पोस्ट में लिखा है, “बीयर की बोतल पर हिन्दू देवी का चित्र हिंदुओं की दृष्टि से अत्यधिक असंवेदनशीलता, अपमानित करने वाला और आहत करने वाला है। जिसकी हिन्दू पूजा करते हैं, उस देवी का चित्र आपकी बीयर की बोतलों पर छापा गया है। ट्वीट के माध्यम से ऐसे चित्र छपे सभी उत्पादों को तुरंत बाजार से वापस लेने की मांग की गई है।
कंपनी की उक्त हरकत पर अनेक लोगों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने इस कृत्य की जमकर निंदा की है। यह पहली बार नहीं है जब शराब बनाने वाली किसी कंपनी ने अपने उत्पाद पर हिंदू आस्था केन्द्रों के प्रति अभद्रता दर्शायी है। ऐसा ही एक मामला 2021 में एक फ़्रैंच कंपनी ग्रानेद-सुर-गेरोने ने अपनी बीयर का नाम ‘शिवा बीयर’ रखा था उस वक्त भी कंपनी की उस हरकत से काफी रोष पैदा हुआ था। इसी तरह साल 2018 में, डर्बीशायद ब्रूअरीज ने अपनी बीयर की बोतल पर मां काली की तस्वीर छापकर हिन्दुओं का मजाक उड़ाया था। उस दौरान भी हिंदू संगठनों ने इस हरकत की भर्त्सना की थी। उनके एकजुट विरोध का ऐसा असर हुआ था कि उक्त कंपनी ने उस छापे की बीयर का उत्पादन बंद कर दिया था।
टिप्पणियाँ