समूचे उत्तर भारत के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भीषण ठंड की गिरफ्त में है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदान ठिठुर रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली के आयानगर में शुक्रवार सुबह सबसे कम तापमान 1.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह रिज में 3.3 एवं लोधी रोड पर 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा। कोहरे में गुरुवार की तुलना में जरूर कुछ सुधार दिखा। गुरुवार को आयानगर में 2.2, लोधी रोड और रिज में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आरके जैनामनी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली का औसत न्यूनतम तापमान एक दिन पहले के मुकाबले 3 से बढ़कर 4 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम) हो गया, लेकिन कई स्थानों पर तापमान नीचे आ गया। आज दृश्यता का स्तर 200 मीटर तक दर्ज किया गया।
अभी बहुत खराब है वायु की गुणवत्ता
दिल्ली-एनसीआर की वायु गुणवत्ता अभी भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही है। दिल्ली में शनिवार तक न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है। उधर, गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश के डलहौजी, शिमला एवं कांगड़ा से भी ठंडी रही। दिल्ली का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि तीन स्थानों पर यह 2.2 से 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। डलहौजी का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला का 5.2 डिग्री सेल्सियस, कांगड़ा का 3.2 डिग्री सेल्सियस, शिमला का 3.7 डिग्री सेल्सियस, देहरादून का 4.6 डिग्री सेल्सियस, मसूरी का 4.4 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल का 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, 18 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
कोहरे और शीतलहर के चलते राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। हालत यह है कि रात और दिन एक जैसे सर्द हो रहे हैं। हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और धौलपुर में तो दिन का तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। वहीं, जयपुर में सर्दी को देखते हुए आठवीं क्लास तक की छुटि्टयां मकर संक्रांति तक बढ़ा दी गई हैं। मौसम विभाग ने एक-दो बाद राहत की उम्मीद जताई है। अनुमान के मुताबिक लोगों को इस कड़ाके की सर्दी से अब 8 जनवरी से ही थोड़ी राहत मिल सकती है।
मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ 7 जनवरी से सक्रिय होगा, उसके प्रभाव से उत्तर से बर्फीली हवाओं का आना रुक जाएगा और तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ जाएगा। देश में पहाड़ी जगहों पर हो रही बर्फबारी का असर राजस्थान के मौसम पर हावी है। राजस्थान में लगातार पारा जमाव बिंदु के नीचे जा रहा है। जयपुर में तेज गलनभरी सर्दी लोगों की दिनचर्या को काफी प्रभावित कर रही है। हालांकि शुक्रवार को धूप निकलने से कोहरा जयपुर में नहीं छाया। शेखावाटी अंचल के साथ ही माउंटआबू, जोबनेर प्रदेश में सबसे ठंडी जगहों में शुमार रहे।
बीती रात गुरुवार को जोबनेर का पारा माइनस तीन, फतेहपुर का पारा 0.7, माउंटआबू का माइनस एक, बीकानेर का शून्य, चूरू का एक, जयपुर-कोटा का 3.6, श्रीगंगानगर का 4.7 डिग्री सेल्सियस मापा गया। जयपुर के जोबनेर में कड़ाके की सर्दी रही, यहां खेतों से लेकर अन्य जगहों पर बर्फ की परत जम गई। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि शीत लहर से अति शीतलहर का यह दौर आगामी तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा। उत्तरी और पूर्वी भागों में कहीं -कहीं घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से कल से तापमान में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।
चार जिलों मे ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी
आईएमडी ने चार जिलों मे ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज अलवर, झुंझुनू, सीकर और चूरू में अति घना कोहरा और अति शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीतलहर, घना कोहरा और पाला पड़ने की संभावना जताई है।
जम्मू-कश्मीर में बारिश और हिमपात की संभावना
जम्मू-कश्मीर में अगले 48 घंटों के बीच बारिश और हिमपात होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम ठंडा और शुष्क बना हुआ है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू शहर में आज घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित रहा। श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान माइनस 5.5, पहलगाम में माइनस 8.6 और गुलमर्ग में माइनस 5 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख क्षेत्र में कारगिल में न्यूनतम तापमान माइनस 18.1 और लेह में माइनस 14.6 रहा। जम्मू में 3.7, कटरा में 4.6, बटोटे में 3.6, बनिहाल में 5.4 और भद्रवाह में 0.6 न्यूनतम तापमान रहा।
टिप्पणियाँ