यूपी के फतेहपुर जिले में बुधवार को मतांतरण के एक चर्चित मामले में पुलिस को ब्राडवेल अस्पताल में छापेमारी के दौरान 16 लोगों के पास मिली चीजों से मतांतरण कराने के सबूत मिले। विवेचना के दौरान अस्पताल के चेयरमैन मैथ्यू सैमुअल की संलिप्तता पाई गई। वे चिकित्सक भी हैं और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस उनकी तलाश में है। कोर्ट ने नोटिस जारी कर तीन दिन हाजिर होने का आदेश दिया है।
शहर के हरिहरगंज स्थित इवेजलिकल चर्च ऑफ इंडिया में दबाव व प्रलोभन के तहत सामान देकर मतांतरण के आरोप में पुलिस ने कुल 55 लोगों के खिलाफ पहले ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर चुकी है। इसमें 35 नामजद हैं। पुलिस ने कार्रवाई कर कई लोगों को जेल भेज चुकी है, जबकि अभी भी तीन आरोपी फरार हैं।
वहीं, जिन लोगों का प्रलोभन देकर मतांतरण कराया गया है। उनमें अनीता देवी, रेखा देवी, सुरेंद्र, आगम, दिनेश, श्रीधर, भूपेंद्र, उदय प्रताप, महेश, रामखेलावन, नीलम, हरीकृष्ण, शोएब अख्तर, मोहम्मद सुभान, सुमन और जितेंद्र है। इन सभी लोगों को सामान और रोजगार देकर मतांतरण कराया है।
प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि विवेचना के दौरान मिशन अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर मैथ्यू सैमुअल की संलिप्तता पाई गई। अस्पताल में छापेमारी के दौरान अहम सबूत मिले। वहीं, मामले से जुड़े मतांतरण करने वालों के सैकड़ों की संख्या में फोटोग्राफ्स भी पुलिस को मिले हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी चिकित्सक की तलाश की जा रही है। न्यायालय के आदेश पर नोटिस जारी की गई है। तीन दिन के अंदर चिकित्सक के हाजिर न होने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ