यूपी में मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे में आर्यसमाज भवन में हुए हवन कार्यक्रम में मोहम्मद उवेस और उसके परिवार ने घर वापसी की है। उन्होंने फिर से सनातन धर्म को अपना लिया है। कुछ समय पहले निजी कारणों से इस परिवार ने सनातन छोड़कर इस्लाम अपना लिया था।
जानकारी के मुताबिक फुलत मदरसे के द्वारा कुछ समय पहले सोनू शर्मा को रोजगार देने का प्रलोभन देकर इस्लाम कबूलने के लिए मजबूर किया गया था। तब सोनू और उनका परिवार मुस्लिम बन गया था।
आर्यसमाज खतौली के प्रमुख सत्येंद्र कुमार आर्य के मुताबिक सोनू शर्मा जो कि मोहम्मद उवेस बन गए थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे और उनका परिवार असहज महसूस कर रहा था। फिर उन्होंने आर्यसमाज शिवपुरी से संपर्क किया, जिसके बाद उवेस और उसके परिवार को हवन शुद्धि यज्ञ करके सनातन धर्म में वापसी करवाई गई। जनेऊ धारण करके उन्हें पूर्व का ही नाम सोनू शर्मा दे दिया गया।
उन्होंने बताया कि ऐसे बहुत से मुस्लिम हैं, जो कभी हिंदू थे और अब वे अपने को घर वापसी से जोड़ रहे हैं। ऐसे सभी लोगों का स्वागत किया जाएगा।
टिप्पणियाँ