चीन में विदेश मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर नई नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन रहस्यों के चहेते देश ने अभी इस पद पर आए व्यक्ति की सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की है जबकि नए चेहरे के जल्दी ही कार्यभार संभालने की खबर है। वैसे यहां बता दें कि अब तक विदेश मंत्री रहे वांग यी को कम्युनिस्ट पार्टी में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा रही है।
चीन के नए विदेश मंत्री के तौर पर राष्ट्रपति जिनपिंग ने जिस वफादार राजनयिक को चुना है वे अभी अमेरिका में चीनी राजदूत का काम देख रहे हैं, और नाम है किन गांग। उन्हें ही कम्युनिस्ट देश का नया विदेश मंत्री बनाया जाने वाला है।
कोरोना के जबरदस्त आपदा से जूझ रहे देश में राजनीतिक सरगर्मियां अपनी गरमाहट के साथ जारी हैं। सरकार में हैरतअंगेज बदलवों का काम भी जारी है। नए विदेश मंत्री बनने जा रहे राजदूत किन गांग की नियुक्ति को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के नीतिकारों ने हरी झंडी दिखा दी है और यह दिखाई भी थी क्योंकि, बताते हैं गांग का नाम जिनपिंग की तरफ से पारित हो चुका था। इसलिए यह तो बस पार्टीगत बाध्यता मात्र थी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि 56 साल के गांग कब तक पद पर बैठेंगे। लेकिन माना यह जा रहा है कि नए साल के शुरू के दिनों में ही नए पद की जिम्मेदारी उनके हाथ सौंप दी जाएगी।
चीन के राष्ट्रपति के करीबी और कम्युनिस्ट पार्टी के बेहद करीबी माने जाने वाले अमेरिकी राजदूत किन गांग का नाम यूं तो काफी दिनों से कयासों में उछल रहा था, लेकिन चीन की शासन पद्धति को जानने वाले कुछ तय नहीं बता पा रहे थे।
आगे की खबर यह है कि 69 साल के हो चुके विदेश मंत्री वांग यी को सीपीसी में उच्चाधिकार वाले ब्यूरो में काम दिया गया है। यानी वे देश के चोटी के राजनयिक बनाए गए हैं। चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता तथा सहयोगी विदेश मंत्री हुआ चुनयिंग ने ट्वीट करके चीन के नए विदेश मंत्री के बारे में जानकारी दी है और इस पद पर नियुक्ति के लिए किन गांग को बधाई दी है! बताया जा रहा है किन के इस पद पर आने से चीन की कम्युनिस्ट कूटनीति में एक नया अध्याय शुरु होगा।
उल्लेखनीय है कि 2023 में प्रधानमंत्री ली कियांग की अध्यक्षता में नई कैबिनेट पदभार संभालेगी, इसे देखते हुए किन को विदेश मंत्री बनया जाना हैरानी से भी देखा जा रहा है। कियांग मौजूदा प्रधानमंत्री ली केकियांग का स्थान लेंगे। केकियांग की अध्यक्षता वाली इस समय काम कर रही कैबिनेट की जगह स्टेट काउंसिल नाम की नई केंद्रीय कैबिनेट काम आगे बढ़ाएगी।
बताया यह भी जा रहा है कि वहां आगामी संसद सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति शी जिनपिंग को छोड़कर शेष सभी शीर्ष अधिकारियों तथा मंत्रियों की बदली होगी। 67 साल के केकियांग अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा करेंगे जिसने के बाद ही वे औपचारिक रूप से सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ऐसा माना जाता है कि नई स्थायी समिति में ली कियांग शी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कियांग पहले विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता थे, फिर उपमंत्री के पद तक पहुंचे थे। पिछले 10 साल में राष्ट्रपति शी के बेहद करीब रहे कियांग शी के साथ सभी विदेशी दौरों पर जाते रहे हैं।
टिप्पणियाँ