प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणास्रोत और उनके जीवन को दिशा दिखाने वालीं उनकी मां हीराबेन के निधन पर जहां भारत में राजनीतिक मतभेदों को दूर रखते हुए, तमाम नेताओं ने दुख व्यक्त किया है, वहीं वैश्विक नेताओं ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।
अमेरिका, जापान, चीन, फ्रांस, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान सहित अन्य अनेक देशों के शीर्ष नेताओं ने ट्वीट अथवा वक्तव्य जारी करके दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी को हार्दिक संवेदनाएं प्रेषित की हैं, दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट करके शोक प्रकट किया। उन्होंने लिखा, ‘जिल और मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी मां हीराबेन मोदी के निधन पर अपनी गहन हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं प्रधानमंत्री और उनके परिवार के साथ हैं।’
मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह ने भी इसे गहन दुख का अवसर बताते हुए श्रद्धांजलि प्रेषित की है। भारत में चीनी दूतावास ने हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्यारी मां हीराबेन मोदी के निधन पर हमारी गहन संवेदनाएं। शोक संतप्त परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने शोक व्यक्त करके हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीरा बा जी के निधन पर गहन संवेदना व्यक्त करता हूं। वह एक सरल इंसान और सच्ची कर्मयोगी थीं। उनकी दिवंगत आत्मा को शांति मिले।’
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी हीरा बा के निधन पर शोक व्यक्त किया। शरीफ ने ट्वीट किया कि ‘मां को खोने से बड़ा कोई दुख नहीं है। मां के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति मेरी संवेदनाएं।’
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोदी के नाम प्रेषित शोक संदेश में कहा, ‘‘मैं बहुत दुख के साथ बांग्लादेश के लोगों और अपनी ओर से, आपकी प्यारी मां श्रीमती हीराबेन मोदी के निधन पर गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।…हमने देखा है कि एक मां, प्रेरक और संरक्षक के रूप में आपके जीवन के हर पहलू में उनकी भूमिका कितनी महत्वपूर्ण थी।’
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने ट्वीट में लिखा, ‘दुख की इस घड़ी में मैं प्रधानमंत्री मोदी जी और परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।’
श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की प्यारी मां के निधन का समाचार पाकर बहुत आहत हूं। दुख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी और उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।’
श्रीलंका के पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने भी अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने लिखा, ‘पीएम मोदी की मां हीराबेन के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ है। अपनी प्यारी मां के खोने की दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीएम मोदी और उनके परिवार के साथ हैं।’
टिप्पणियाँ