सीएए और अग्निवीर भर्ती के खिलाफ विरोध करने वालों से अब जुर्माना वसूलने की तैयारी की जा रही है। मेरठ परिक्षेत्र के अपर निदेशक अभियोजन संतोष कुमार के मुताबिक कि हाल ही में सबसे पहला मुकदमा अलीगढ़ क्षेत्र का है जो कि अग्निवीर भर्ती का विरोध करने के मामले से संबंधित है। इसमें 10 दंगाइयों से जुर्माना वसूलने के लिए फैसला सुनाया गया है। इनसे 111620 रुपये वसूलने का फैसला दिया गया है। जिसमें हर एक दंगाई से 10461 रुपये वसूले जाएंगे।
मेरठ परिक्षेत्र अधिकरण में लिए गए निर्णय में दूसरा जुर्माना अमरोहा के मामले में लगाया गया है। अमरोहा में सीएए के विरोध में दिसंबर माह 2019 में दंगे हुए थे। इसमें 86 दंगाइयों के खिलाफ हिंसा में पुलिस के दंगा नियंत्रण यंत्रों के तोड़फोड़ करने व सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले दर्ज हुए थे। इन मामलों में अब तक 427439 रुपये का जुर्माना वसूलने का दावा किया गया था।
उन्होंने बताया कि मेरठ जिले की दावा अधिकरण कोर्ट के अधीन मेरठ मंडल के अलावा सहारनपुर, अलीगढ़, आगरा, बरेली और मुरादाबाद मंडल के जिले आते हैं। अलग-अलग जनपदों में सीएए समेत अग्निवीर भर्ती योजना का विरोध करने वाले दंगाइयों पर 22 मुकदमे चल रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में दंगा करने वाले दंगाईयों से जब यूपी सरकार ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के मामले में वसूली का अभियान शुरू किया था तो उस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी, लेकिन इस बार सरकार ने नहीं, बल्कि कोर्ट ने जुर्माना लगाया है।
टिप्पणियाँ