केरल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश में बैन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के नेताओं के 56 ठिकानों पर छापा मारा है। राज्यभर में कई जगह कार्रवाई जारी है। NIA के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक PFI के नेता किसी और नाम से PFI को खड़ा करने की कोशिश कर रहे थे, जिसको लेकर कार्रवाई की गई है।
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) मामले में केरल में 56 जगहों पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की छापेमारी चल रही है। तस्वीरें एर्नाकुलम से हैं। pic.twitter.com/XCZrnSpK1h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 29, 2022
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एर्नाकुलम में पीएफआई के नेताओं से जुड़े आठ ठिकानों पर छापा मारा है। इधर तिरुवनंतपुरम में छह परिसरों पर जांच जारी है। यह कार्रवाई आज सुबह चार बजे एक साथ शुरू की गई। फिलहाल अभी कार्रवाई जारी है। पीएफआई पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद इस संगठन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है। जानकारी मिली थी कि इस संगठन से जुड़े लोग दोबारा सक्रिय होकर पीएफआई को पुनर्जीवित करने का प्रयास कर रहे थे।
इससे पहले बीते कुछ माह में एनआईए के खिलाफ देशव्यापी छापेमारी हुई थी जिसमें बड़ी संख्या में संगठन से जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सितंबर में पीएफआई के आईएसआईएस जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों से सांठगांठ का पर्दाफाश हुआ था। जिसके बाद पीएफआई और इससे जुड़े कुछ अन्य संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
बता दें कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का गठन 2006 को केरल में ही हुआ था। 2009 में इसे एक राजनीतिक संगठन ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ भी बनाया था।
टिप्पणियाँ