यूपी के मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र निवासी युवक ने दुष्कर्म के मुकदमे से बचने के लिए पहले पीड़िता के साथ निकाह करने की बात कही। निकाह भी कर लिया। बाद में विदाई के समय दहेज में 20 लाख रुपये और सोने की अंगूठियां मांग करने लगा। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति समेत 6 लोगों पर दहेज मांगने का मुकदमा दर्ज किया है।
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर के थाना गदरपुर क्षेत्र निवासी युवती ने तहरीर देकर बताया कि चार वर्ष पूर्व सोशल मीडिया के जरिए उसकी भोजपुर थाना क्षेत्र के पीपलसाना निवासी मोहम्मद आसिफ उल हक पुत्र अजीम उल हक से बातचीत शुरू हुई थी। बातचीत के दौरान एक दिन आसिफ ने शादी करने की बात कही। इसके बाद आसिफ युवती के परिजनों से मिलने उसके घर पहुंच गया। बाद में युवती को अपने परिजनों से मिलाने की बात कहकर बुलाया और एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
आरोप है कि युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उसे टाल दिया। इस पर युवती ने आसिफ पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। इसी बीच नवंबर 2021 में युवती काशीपुर में एक शादी समारोह में गई थी। जहां आसिफ ने माफी मांगते हुए शादी की बात कही। इसके बाद फिर एक होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया। साथ ही युवती से मुकदमा वापस लेने की बात कही। बीते अप्रैल माह में दोनों का निकाह हो गया। इसपर युवती के परिजनों ने मुकदमा वापस ले लिया।
तीन दिसंबर को विवाह पंजीकरण के बाद युवती की विदाई तय की गई थी। इसमें आसिफ नहीं पहुंचा, जिससे पंजीकरण नहीं हो सका। युवती ने आसिफ को फोन किया गया तो उसने दहेज में 20 लाख रुपये और रिश्तेदारों के लिए सोने की अंगूठियों की मांग रख दी। परेशान होकर युवती के परिजनों ने दोबारा गदरपुर थाने में ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को आसिफ समेत 6 ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
टिप्पणियाँ