प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान देने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पन्ना पुलिस ने उन्हें दमोह जिले के हटा स्थित पटेरिया के निवास से आज सुबह गिरफ्तार किया है। बयान आने के बाद पन्ना के पवई में राजा पटेरिया के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी।
जमानत अर्जी खारिज, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
राजा पटेरिया को सुबह दमोह जिले से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें पन्ना लेकर गई और पवई तहसील के अपर सत्र न्यायालय में पेश किया। यहां उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई। न्यायालय ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके बाद उन्हें उपजेल भेज दिया गया। अब पटेरिया के वकील अपर सत्र न्यायाधीश के पास जमानत अर्जी लगाने की तैयारी कर रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस ने थमाया नोटिस
प्रदेश कांग्रेस ने भी राजा पटेरिया को उन्हें नोटिस थमाया है। संगठन ने उनके बयान को आपत्तिजनक और निंदनीय माना है। नोटिस का जवाब उन्हें तीन दिन में देने के लिए कहा गया है। यदि वे जवाब नहीं देते हैं या वह संतोषजनक नहीं पाया जाता है तो उनकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त की जा सकती है। हालांकि, पटेरिया ने अपने बयान पर सोमवार की रात को माफी मांग ली।
ये था पूर्व मंत्री का विवादित बयान
सोशल मीडिया में जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें जो पूर्व मंत्री राजा पटेरिया द्वारा विवादित बयान दिया गया है उसके अनुसार उन्होंने कहा है कि यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने को तत्पर रहो, उक्त बयान पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मंडलम सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक का आयोजन किया गया था, जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस प्रभारी मनोज त्रिवेदी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष शारदा पाठक, पूर्व मंत्री राजा पटेरिया, सहित कई दिग्गज एवं कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बोल बिगड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जहां पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया कहते हैं कि मोदी इलेक्शन खत्म कर देगा, मोदी पर हमला करते हुए वे कह रहे हैं कि संविधान यदि बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो, हालांकि इसके उपरांत राजा पटेरिया अपने शब्दों को संभालते हुए कहते हैं कि हत्या इंदा-सेंस हराने का काम करो, क्योंकि जो जीत होती है वह कार्यकर्ता की होती है और जो हार होती है वह सेनापति की होती है, जिसके बाद राजा पटेरिया का यह वक्तव्य सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विवादित बयान पर राजा पटेरिया की सफाई
विवादित बयान के वीडियो वायरल होने पर पूर्व मंत्री राजा पटेरिया लगातार विवादों में घिरे हुए हैं और उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी, उसके बाद राजा पटेरिया ने अपनी सफाई देते हुए वीडियो को गलत तरीके से प्रसारित करने की बात कही। उन्होने कहा कि वे गांधी को मानने वाले हैं और गांधी को मानने वाला हत्या की बात नहीं कर सकता। वहीं, पार्टी प्रवक्ता केके शर्मा ने एक बयान देते हुए इसे राजा पटेरिया का व्यक्तिगत बयान कहते हुए कांग्रेस पार्टी का किनारा कर लिया है।
टिप्पणियाँ