कानपुर पुलिस ने बांग्लादेशी रिजवान और उसके परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के कब्जे से विदेशी मुद्रा, एक बांग्लादेशी और दूसरा भारतीय पासपोर्ट, एवं फर्जी आधार कार्ड मिले हैं। अभियुक्त भारत में भारतीय पहचान बताने के लिए भारतीय आधार कार्ड दिखाते थे। इरफान सोलंकी द्वारा प्रमाणित किया पत्र मिला है। इसके साथ ही एक पार्षद मन्नू रहमान द्वारा प्रमाणित किया हुआ पत्र मिला है।
आरोप है कि सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक हाजी इरफान सोलंकी ने प्रमाणित किया था कि व्यक्तिगत तौर पर वे इन बांग्लादेशी नागरिकों को जानते हैं। इरफ़ान सोलंकी ने इन लोगों का भारतीय होना प्रामाणित किया था। विधायक इरफ़ान के हस्ताक्षर की जांच कराई जाएगी। एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य अभियुक्त के तीन आधार कार्ड मिले हैं जिसमें नाम एक ही जैसा है, केवल पता अलग-अलग है। परिवार के सभी सदस्यों के दो-दो पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
इस मामले में कानपुर के थाना मूलगंज थाने एफआईआर दर्ज की गई है। अभियुक्तों के कब्जे से कागजात, करेंसी और कूटरचित दस्तावेज बरामद किए गए हैं। इस बात की संभावना है कि मुख्य अभियुक्त किसी प्रकार का एजेंट भी हो सकता है और यह भी हो सकता है कि यह राष्ट्रद्रोह से जुड़ा कोई गंभीर मामला हो। इसकी सूचना राष्ट्रीय जांच एजेंसियों को भेजी जा रही है। आगे की पूछताछ उन लोगों के द्वारा की जाएगी।
टिप्पणियाँ