महाराष्ट्र के पालघर में मानवता को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां महिला ने छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी 10 माह की बच्ची को चलती कार से बाहर फेंक दिया, जिससे मासूम ने दम तोड़ दिया। वहीं, महिला को भी बाहर गिरा दिया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई है।
मानवता को शर्मसार कर देने वाली यह घटना शनिवार सुबह मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग की है। बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी वाडा तहसील में पेल्हार से पोशेरे में कैब से लौट रही थी और उसमें कुछ अन्य लोग भी सवार थे। रास्ते में कैब चालक और कुछ सहयात्रियों ने महिला से छेड़छाड़ की। जब महिला ने इसका विरोध किया तो बच्ची को छीनकर कार के बाहर फेंक दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई।
उसके बाद आरोपियों ने महिला को भी कार के बाहर फेंक दिया, जिसमें महिला भी जख्मी हो गई है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ मांडवी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर रही है।
टिप्पणियाँ