उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बॉलीवुड के कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वादी ने आरोप लगाया है कि गणेश आचार्य के कहने पर कैटरिंग का काम दिया गया था। कैटरिंग का काम पूरा हो गया। उसके बाद जब भुगतान मांगा गया तब भुगतान देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में जब पीड़ित ने जब गणेश आचार्य से संपर्क किया तो उन्होंने अपना फोन बंद कर लिया। .
जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर मधुसूदन राव ने देहाती डिस्को फिल्म के प्रड्यूसर कमल किशोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। एफआईआर में धोखाधड़ी एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। इस एफआईआर में गणेश आचार्य पर भी आरोप लगाया गया है।
पीड़ित का कहना है कि कैटरिंग के काम में उसका 7 लाख 35 हजार का भुगतान बना। इस रकम को भुगतान करने के लिए उसने कमल किशोर से संपर्क किया। कमल किशोर ने पैसा देने से इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़ित ने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को भी फोन किया क्योंकि गणेश आचार्य के ही कहने पर उस ने इस कैटरिंग के काम को किया था। मगर बाद में गणेश आचार्य ने अपना फोन बंद कर लिया।
टिप्पणियाँ