पश्चिम बंगाल में बीरभूम जिले के बगटुई में आगजनी कर 10 लोगों को जिंदा जलाने की घटना में सीबीआई ने मुख्य आरोपी जहांगीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है। केंद्रीय एजेंसी ने बुधवार को जारी बयान में बताया है कि वह झारखंड सीमा के पास छिपा हुआ था, जहां से उसे मंगलवार शाम गिरफ्तार किया गया।
बताया गया है कि आरोपी मारे गए तृणमूल नेता भादू शेख का भाई है। बमबारी की वजह से भादू शेख की मौत के तुरंत बाद जहांगीर ने ही गांव में सड़क के उस पार मौजूद घरों में आगजनी की योजना बनाई थी और लोगों को एकत्रित कर आग लगवाई थी। वारदात के बाद से वह लगातार फरार चल रहा था। सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में भी जहांगीर का नाम दिया था। अब आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
इसके पहले गत शनिवार को इसी मामले में एक और आरोपी लालन शेख को झारखंड के पाकुड़ जिले से गिरफ्तार किया गया था।
उल्लेखनीय है कि इसी साल 21 मार्च की शाम बरसाल ग्राम पंचायत के उप प्रमुख भादू शेख की बम मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सड़क के उस पार मौजूद कई घरों में 70 से 80 लोगों ने आग लगा दी थी, जिसमें दो बच्चों सहित 10 लोग जिंदा जल गए थे।
टिप्पणियाँ