चंडीगढ़। विदेश में बैठे आतंकी गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी का दावा करने वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार अब इस मुद्दे पर घिरती नजर आ रही है। गुजरात चुनाव के दौरान भगवंत मान ने अपने भाषण में गोल्डी की गिरफ्तारी की बात कही तो गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ के एक ऑडियो ने मान के दावे पर सवाल खड़े कर दिए।
इस मुद्दे पर पंजाब सरकार, पुलिस प्रमुख व सत्ताधारी पार्टी पूरी तरह से खामोश हैं, जो मान के झूठ बोलने के आरोपों पर एक तरह से पुष्टि की मुहर लगाते दिख रहे हैं। आतंकी गैंगस्टर बराड़ की गिरफ्तारी के दावे के बाद एक न्यूज चैनल को दिए ऑडियो इंटरव्यू में एक व्यक्ति ने गोल्डी बराड़ होने का दावा किया। उसने कहा कि वह अमेरिकी पुलिस या वहां के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन की हिरासत में नहीं है, न ही उसे गिरफ्तार किया गया है। वह तो अमेरिका में है ही नहीं। जबकि मुख्यमन्त्री मान ने दावा किया था कि गोल्डी को भारत लाने के लिए जल्द ही केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा। यहां यह भी बताना जरूरी है कि न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में जिस व्यक्ति ने खुद को गोल्डी बराड़ होने का दावा किया है उसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई है। पूरा मामला संदेह का आवरण ओढ़े हुए है परंतु विपक्ष मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व आम आदमी पार्टी की सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है कि किस तरह मुख्यमंत्री अपुष्ट सूचनाओं को अपने भाषण में शामिल कर लेते हैं और बाद में उस पर बोलने की जहमत भी नहीं उठाते।
टिप्पणियाँ