दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा मर्डर केस के आरोपित आफताब को ले जा रही पुलिस वैन पर सोमवार को रोहिणी में हमला हुआ है। पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने के बाद फोरेंसिक टीम आफताब को लेकर बाहर निकली थी। तभी बाहर गुस्साई भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर हमला कर दिया। इन लोगों के हाथों में तलवारें थी और ये आफताब को मारने की बात कह रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी अपने कैमरों के साथ मौजूद थे।
हमले को देखते हुए सुरक्षा को उतरे एक पुलिसकर्मी ने वैन से बाहर आकर इन लोगों पर पिस्टल भी तानी और उन्हें पीछे हटाने के लिए हवाई फायरिंग में पिस्टल भी तानी। गुस्साई भीड़ ने पुलिस वैन पर पत्थरबाजी भी की है। हमला करने वाले एक शख्स ने बोला, ‘उसको दो मिनट बाहर निकालो, मार दूंगा’। जानकारी के अनुसार तीन लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है।
वहीं इससे पहले एफएसएल सहायक निदेशक संजीव गुप्ता ने कहा था कि एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शुरुआत की जाएगी।
टिप्पणियाँ