देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रींनिग चेकिंग में एक रूसी नागरिक से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ है। सीआईएसएफ ने फोन बरामद किया। सीआईएसएफ की प्रभारी निरीक्षक सुनीता सिंह की ओर से इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद डोईवाला पुलिस कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई।
प्रभारी निरीक्षक थाना डोईवाला ने बताया कि महिला निरीक्षक सीआईएसएफ सुनीता सिंह ने शिकायत कर बताया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग चेकिंग के दौरान विदेशी नागरिक विक्टर सेमनाउ निवासी रूस से प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन बरामद किया है।
पुलिस ने सूचना मिलने पर रूस के नागरिक विक्टर से सेटेलाइट फोन के बारे में पूछताछ की तो वे संतोष जनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस ने विक्टर सेमनाऊ का चालान काट कर कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस ने इस बारे में रूसी दूतावास को भी खबर कर दी है। उल्लेखनीय है सेटेलाइट फोन का प्रयोग भारत में प्रतिबंधित है, जबकि विदेशों में कहीं-कहीं ये प्रचलन में है। खास तौर पर पर्वतारोही इसका इस्तेमाल करते रहे हैं।
टिप्पणियाँ