मध्यप्रदेश के इंदौर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सोमवार को शहर के बड़ा गणपति चौराहे से शुरू हुई। यात्रा जब सांवेर रोड पर मॉडर्न चौराहे के पास पहुंची, तो कुछ युवक मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। राहुल गांधी ने उन्हें बुलाकर लाने को कहा, लेकिन युवक भाग गए।
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में छठवां दिन है। यात्रा सुबह इंदौर में बड़ा गणपति से रवाना हुई। यात्रा जैसे ही मार्डन चौराहे पर पहुंची, वहां से कुछ युवक यात्रा में शामिल हो गए और मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस दौरान थोड़ी देर के लिए वहां हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने तुरंत इशारा करते हुए उन युवकों को पास बुलाने के लिए कहा, लेकिन मोदी-मोदी के नारे लगाने वाले युवकों को वहां की स्थिति ठीक नहीं लगी और वे वहां से भाग गए। बताया जा रहा है कि रविवार रात को भी नुक्कड़ सभा के दौरान किसी ने मोदी-मोदी के नारे लगाए थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दुनियाभर में लोकप्रियता है। देश-प्रदेश समेत दुनियाभर का अधिकतर युवा मोदी को अपना आदर्श मानता है। उनकी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के सभी मुरीद हैं। पीएम मोदी भी कहीं भी जाते हैं तो युवाओं से मिलना नहीं भूलते हैं।
टिप्पणियाँ