मध्य प्रदेश स्थित इंदौर आईआईटी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने एक शोध किया है। शोध के जरिए यह निष्कर्ष निकला है कि हरे कृष्ण मंत्र का 108 बार जाप करने पर मन शांत होता है साथ ही तनाव मुक्त भी रहा जा सकता है। शोधकर्ता टीम ने इस पूरे प्रशिक्षण को करने के लिए 37 लोगों का चयन किया था और उनके मस्तिक से निकलने वाली ईईजी सिग्नल रिकॉर्ड कर उन पर शोध किया गया।
37 लोगों पर किया गया शोध
इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरी विभाग ने इन अनूठे शोध में 37 लोगों को चिन्हित किया और उन पर शोध किया। शोध के दौरान हरे कृष्ण महामंत्र जाप करवाया गया। इस दौरान शोध करने वाली टीम ने हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करने वाले व्यक्तियों का पहले मस्तिक का अवलोकन किया और उसके बाद जाप के बाद उनके मस्तिष्क का अवलोकन किया। इस दौरान जाप के बाद मस्तिष्क काफी शांत और तनावमुक्त नजर आया।
गौरतलब है कि जाप के पहले और बाद में 90-90 सेकंड तक समान अवस्था में मस्तिष्क के सिग्नल रिकॉर्ड किए गए। शोध टीम के प्रमुख डॉ रामविलास पंचोरी के अनूसार दिमाग से मुख्यत: पांच प्रकार के सिग्नल निकलते हैं। इनमें अल्फा फ्रीक्वेंसी बैंड शांति और सकून के परिचायक होते हैं। बीटा फ्रीक्वेंसी बैंड चिंता—तनाव प्रदर्शित करती है। जांच के बाद अल्फा बैंड की पावर बढ़ी और बीटा की पावर घटी पाई गई। बता दें कि आईआईटी इंदौर का यह शोध मस्तिष्क संबंधी बीमारियों के उपचार में काफी लाभदायक साबित हो सकता है।
टिप्पणियाँ