कांग्रेस नेता राहुल गांधी अब अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए भोली-भाली जनता को भ्रमित करने पर उतर आए हैं। कुछ भी फर्जी और तथ्यहीन दावा करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ’12 लाख लोगों को रोज़गार, 2.5 करोड़ देशवासियों की रोज़ सेवा – देश को जोड़ती है भारतीय रेल। प्रधानमंत्री जी, रेलवे देश की सम्पत्ति है, इसे निजीकरण नहीं, सशक्तिकरण की ज़रूरत है। बेचो मत!’
एक ट्वीट में फर्जी दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे की 151 ट्रेनों, रेलवे संपत्ति, स्टेशनों और अस्पतालों का निजीकरण कर दिया गया है#PIBFactCheck
▶️ ये दावे पूर्णतः फर्जी एवं तथ्यहीन हैं
▶️ @RailMinIndia अपनी किसी संपत्ति का निजीकरण नहीं कर रहा pic.twitter.com/KecWtIM7du
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 13, 2022
राहुल गांधी का यह झूठ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसे में लोगों को गुमराह होने से बचाने के लिए PIB फैक्ट चेक ने इस पर बयान जारी किया है। PIB ने ट्वीट किया, ‘एक ट्वीट में फर्जी दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे की 151 ट्रेनों, रेलवे संपत्ति, स्टेशनों और अस्पतालों का निजीकरण कर दिया गया है, ये दावे पूर्णतः फर्जी एवं तथ्यहीन हैं। भारतीय रेलवे अपनी किसी संपत्ति का निजीकरण नहीं कर रहा।’
फर्जी दावा करने पर राहुल गांधी को लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, झूठ की दुकान। एक ने लिखा, इनसे और क्या उम्मीद कर सकते हैं। वहीं, एक अन्य ने लिखा, यह कोई पहली बार नहीं, बल्कि कई बार लोगों को गुमराह कर चुका है। एक यूजर ने यहां तक लिख दिया कि, सुप्रिया श्रीनेत कैसी हैं ? बोलो पप्पू को फेक की दुकान बंद रखे, अपनी कितनी बेइज्जती करवाएगा वो।’
टिप्पणियाँ