पंजाब स्थित वाघा बॉर्डर बुद्ध की 2000 साल पुरानी मूर्ति जब्त की गई है। खबर है कि यह मूर्ति दूसरी या तीसरी शताब्दी की है। कस्टम अधिकारियों के मुताबिक अटारी-वाघा बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान एक विदेशी यात्री के पास से बुद्ध की इस प्रतिमा को बरामद किया गया। बुद्ध की यह मूर्ति प्राचीन पत्थर की है, जो दूसरी या तीसरी शताब्दी की मालूम पड़ रही है। इस मामले की जानकारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) चंडीगढ़ सर्कल को दे दी गई। इसके बाद एएसआई ने इस बात की पुष्टि करते हुए अपनी रिपोर्ट दी।
https://twitter.com/AmritsarCustoms/status/1591053538092003330?s=20&t=4uio5_tofPVA2jxkh-72Aw
अमृतसर कस्टम विभाग के कमीश्नर राहुल नांगरे ने कहा कि एएसआई ने अब इस बात की पुष्टि करते हुए रिपोर्ट दी है कि मूर्तिकला का टुकड़ा गांधार स्कूल ऑफ आर्ट का बुद्ध प्रतीत होता है और अस्थायी रूप से दूसरी या तीसरी शताब्दी की है।मूर्ति पुरातनता और कला खजाना अधिनियम, 1972 के तहत पुरातनता की श्रेणी में आती है।
उल्लेखनीय है कि बुद्ध की मूर्ति को पुरावशेष और कला खजाना अधिनियम, 1972 के तहत जब्त किया गया है। अब इस पर अधिनियम से संबंधित आगे की कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ