छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीते दिन थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत कैम्प एलारमडग़ू से 202 वाहिनी कोबरा बटालियन एवं डीआरजी के जवान सर्चिंग के लिए ग्राम गच्चनपल्ली की ओर रवाना हुए थे।
अभियान के दौरान ग्राम गच्चनपल्ली के जंगल से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कड़ती दुर्गा पिता पाण्डू (मिलिशिया प्लाटून सदस्य) निवासी ग्राम गच्चनपल्ली थाना भेजी, वेट्टी सोमा पिता वेट्टी रामा (जीआरडी मिलिशिया कमाण्डर) निवासी ग्राम गच्चनपल्ली थाना भेजी, माड़वी देवा पिता स्व. माड़वी कोसा (मिलिशिया सदस्य ) नवासी ग्राम एतराजपाड़ थाना भेजी शामिल है।
गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ में थाना भेजी क्षेत्रान्तर्गत 29 नवंबर 2019 को ग्राम गच्चनपल्ली के जंगल में सुरक्षाबलों के गस्त पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल होना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में थाना भेजी में अपराध दर्ज हैं। नक्सलियों के निशानदेही में गच्चनपल्ली के जंगल से एक टिफिन बम लगभग पांच किग्रा. आठ इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, चार मीटर कोर्डेक्स वायर, 10 मीटर इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया।
स्थायी वारंटी नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार
इधर सुकमा जिले में ही चिंतलनार थाना क्षेत्र में 201 वाहिनी कोबरा व जिला बल की संयुक्त पार्टी सर्चिंग में रावगुड़ा के जंगल से स्थायी वारंटी नक्सली मड़कम बोड्डा पिता मड़कम सुक्का (मिलिशिया सदस्य ) को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार नक्सली थाना चिंतलनार क्षेत्र में 11 जून 2018 को मल्लेवागू नाला के पास सुरक्षाबलों को जान से मारने की नीयत से लगाये गये आईईडी लगाने की घटना में शामिल था। घटना के संबंध में थाना चिंतलनार में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध है।
टिप्पणियाँ