आज वीरवार को सुबह फरीदकोट में डेर सच्चा सौदा के प्रेमी की हत्या व दो अन्यों के घायल होने की घटना की जिम्मेवारी कनाडा बैठे खालिस्तानी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में गोल्डी के नाम से दावा किया गया कि उन्हें बेअदबी केस में इंसाफ नहीं मिला, इसलिए ऐसा करना पड़ा। इस पोस्ट में गनमैन के घायल होने पर अफसोस जताया। बेअदबी के आरोपियों की सुरक्षा देने पर सवाल उठाए गए। हालांकि, यह पोस्ट बराड़ ने की या किसी और ने, पंजाब पुलिस की साइबर सेल इसकी जांच कर रही है। इस हमले में एक अन्य दुकानदार को भी गोली लगी है जिससे घायलों की संख्या दो हो गई है।
काबिलेजिक्र है कि किसी ने 2015 में बरगाड़ी गांव के गुरुद्वारा साहिब से श्री गुरु ग्रंथ साहिब को चोरी कर अंग (पृष्ठ) फाड़ दिए थे। इस पर सिख समुदाय ने विरोध किया था। बाद में उस पर केस दर्ज हुआ और उसे जेल भेज दिया गया। अभी जमानत पर बाहर है। जान से मारने की धमकी के बाद प्रदीप को सुरक्षा मिली हुई थी।
डेरा प्रेमी को मारने बदमाश बिना नंबर की बाइक पर आए थे। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से डेरा प्रेमी की हत्या की गई, उससे लगता है कि बदमाशों ने उनके रुटीन की रेकी की थी। उन्हें पता था कि प्रदीप सुबह के वक्त दुकान खोलता है। सीसीटीवी फुटेज में बदमाश वहीं घूमकर इंतजार करते देखे गए। जैसे ही डेरा प्रेमी ने दुकान खोली तो उसकी गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। हमले में पूर्व पार्षद अमर सिंह व गनमैन हाकम सिंह को भी गोलियां लगी। उन्हें घायलावस्था में गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। अमर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक प्रदीप सिंह का दूसरा गनमैन जगदीश सिंह बाथरूम गया था जिसके कारण वहां उपस्थित नहीं था। इसके कारण वह बच गया। घटना के बाद लुधियाना सहित कई जिलों में पुलिस ने हिंदू नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।
टिप्पणियाँ