ट्विटर में ताबड़तोड़ छंटनी, उस पर संयुक्त राष्ट्र की चिंता और ‘एलन मस्क का ये होगा अगला कदम’ जैसी खबरों के बीच एक बड़ी दिलचस्प खबर यह आई है कि जिस खाते से ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क के नाम से ट्वीट किया गया था उसे मस्क ने कबाड़खाने पहुंचा दिया है। एलन के हूबूह पेज बनाकर ठीक मस्क जैसा ‘प्रोफाइल’ बनाकर यह फर्जी मस्क धड़ाधड़ ट्वीट कर रहा था। लेकिन अब उसके इस शगल का भांडा फूट चुका है और उसका वह फर्जी मस्क खाता निरस्त हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि ट्विटर पर फर्जी मस्क का यह हैंडल इयान वुलफोर्ड नाम का ऑस्ट्रेलियाई प्रोफेसर चला रहा था। इयान मेलबर्न के ला ट्रोब विश्वविद्वालय में हिंदी भाषा पढ़ाते हैं। ये ही हैं जिन्होंने अपने ट्विटर पेज को हूबहू एलन मस्क के पेज जैसी शक्ल—सूरत दी हुई थी। यही नहीं, इयान ने अपनी प्रोफाइल फोटो, बायो मस्क जैसा ही बनाया था तथा नाम तक एलन मस्क कर लिया था।
टेस्ला कार कंपनी के मालिक एलन मस्क को आज दुनिया का सबसे अमीर कारोबारी माना जाता है। एलन मस्क तबसे और चर्चा में आए हैं जब से उन्होंने ट्विटर को खरीदने की कवायद शुरू की थी और आज वे इसके मालिक बन चुके हैं। मस्क अपने बेलाग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। ट्विटर में आमूलचूल परिवर्तन करने और अभिव्यक्ति की आजादी की गारंटी देने की वजह से भी वे सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन अभिव्यक्ति की यह आजादी के नाम पर उनके नाम का ही इस्तेमाल करके कुछ भी लिख दिया जाना सही है या नहीं, इस पर आज उस ट्विटर हैंडल को निरस्त करने के बाद एक नई बहस शुरू हुई है।
अभी दो दिन पहले ही एलन मस्क ने उनके नाम से हिन्दी में ट्वीट कर रहे एक हैंडल @iawoolford को निरस्त कर दिया है। दरअसल यह वही ट्विटर हैंडल है, जिसे इयान वुलफोर्ड चला रहे थे। इयान अपने मस्क नाम वाले अपने हैंडल से हिन्दी में एक के बाद एक हल्के—फुल्के ट्वीट करते आ रहे थे। उन्होंने भोजपुरी के सुपरहिट गीत के बोलों से प्रेरित ट्वीट ही नहीं, ‘ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे’ जैसे कई ट्वीट किए थे। लोग उनके ऐसे ट्वीट बड़े चाव से पढ़ा करते थे। हैरानी की बात नहीं कि उनके ऐसे ट्वीट वायरल होने लगे थे।
हैंडल का मस्क के हैंडल से हूबहू मेल खाना यह भाव दे रहा था जैसे खुद एलन मस्क ही ऐसे ट्वीट कर रहे थे। बड़ी संख्या में लोग असलियत नहीं पकड़ पाए और इस हैंडल से झांसे में बने रहे कि हो न हो, खुद एलन मस्क ही हिन्दी तथा भोजपुरी में मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। लोग चटखारे लेकर इयान के ये ट्वीट पढ़ते रहे हैं। बहुत ध्यान से जांच करने पर असलियत सामने आई कि यह मस्क नहीं, हिन्दी के प्रोफेसर इयान की करामात थी।
छलावा ऐसे पकड़ में आया क्योंकि ट्विटर उपभोक्ता अपने नाम, बायो वगैरह को तो बदल सकते हैं, लेकिन अपने ट्विटर खाते का हैंडल यानी ‘यूजरनेम’ नहीं बदल सकते। क्योंकि अगर ऐसा करते हैं तो उस पर लगा ‘वैरिफाइड अकाउंट’ वाला ब्लू टिक हट जाता है। यही वजह रही कि इयान अपने हैंडल का पूरा पेज मस्क के हैंडल की नकल बना लिया था, लेकिन वे हैंडल अथवा ‘यूजरनेम’ @iawoolford नहीं बदल सकते थे। बस इसी से सच सामने आ गया और इयान का खाता मस्क ने निरस्त करवा दिया।
टिप्पणियाँ