आपको याद होगा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हिंदुत्व को लेकर कई ट्वीट किए थे। उनका कहना था कि हिंदू धर्म और हिंदुत्व में फर्क है, अगर ऐसा नहीं होता तो नाम एक ही होता। उसके नेता हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम से करते हैं। गीता के मानव कल्याण के उपदेशों को जिहाद बताते हैं। अब कांग्रेस के एक नेता का कहना है कि अगर आप हिंदू शब्द का मतलब समझ जाएंगे तो आपको शर्म आएगी। यह बयान दिया है कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने।
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जरकीहोली कहते हैं – हिंदू धर्म, ये धर्म वो धर्म। हिंदू शब्द कहां से आया, ये फारसी है। ईरान, इराक कजाखिस्तान, उज्बेकिस्तान से आया। भारत का क्या संबंध है ? आपका नहीं है वह शब्द। इसका अर्थ समझेंगे आपको शर्म आएगी। हिंदू का अर्थ बहुत गंदा है।
भाजपा नेता और हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष का बयान कि “हिंदू” गंदा होता है…हिंदुओं को गाली देकर भारत जोड़ेंगे राहुल गांधी ? हिंदू धर्म का बार-बार अपमान कांग्रेस के विनाश का कारण है। जब चुनाव तब जनेऊ, बाक़ी समय हिंदुओं को गाली ?
सतीश के बयान की काफी आलोचना हो रही है। लोग कह रहे हैं कि हिंदुओं को गाली देकर भारत जोड़ेंगे। एक यूजर ने लिखा कि आपके बयानों से ही साबित हो गया है कि कांग्रेस हिंदू विरोधी है और आजादी के बाद उसने हिंदू धर्म को किसी न किसी तरीके से बांट दिया ताकि हिंदू सशक्त न हो जाए। एक यूजर ने लिखा कि इन कांग्रेसियों की हिंदुओं से छुपी नफरत जगजाहिर है।
टिप्पणियाँ