दिल्ली के बाद एक लंबी साजिश के तहत उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिले में मतांतरण कराए जाने का मामला सामने आया है। काशीपुर के भोगपुर गांव स्थित अंबेडकर पार्क में बौद्ध पंथ अपनाने का समारोह किया गया, जहां धम्म देशना, धम्म दीक्षा समारोह में 300 से ज्यादा हिंदुओं का कन्वर्जन कराया गया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली से आए बौद्ध प्रचारकों ने समारोह आयोजित करवाया, जिसमें करीब 300 गरीब हिंदुओं को प्रलोभन देकर बौद्ध पंथ की दीक्षा दिलवाई गई। इस दौरान स्थानीय लोगों में भंते महेंद्र पाल, डॉ पुष्पेंद्र बहुजन, बनवारी लाल, गायक शशि भूषण, गुलाब सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम आयोजक काशीपुर की जन कल्याण समिति के सह प्रबंधक राजेश गौतम ने कहा कि हमारा देश गौतम बुद्ध को मानने वाला रहा है। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री दद्दू प्रसाद ने यहां 300 से ज्यादा हिंदुओं को बौद्ध पंथ स्वीकार करने की दीक्षा दिलाई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे। बताते चलें कि दद्दू प्रसाद कभी काशीराम, मायावती के करीबी माने जाते थे, 2015 में मायावती ने उन्हें बसपा से निकाल दिया था।
करीब 300 हिंदुओं का मतांतरण कराया गया, लेकिन प्रशासन को इस कार्यक्रम की भनक तक नहीं लगी। जब एसडीएम अभय प्रताप से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसकी जानकारी होने से मना कर दिया। उसके बाद वे तहसीलदार और पुलिस के अधिकारियों से इसके बारे में पूछने लगे।
राज्य में धर्मांतरण कानून
राज्य सरकार ने उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून को लागू किया हुआ है। इसके बावजूद बौद्ध और ईसाई समुदाय द्वारा लगातार भोले-भाले हिंदुओं को प्रलोभन देकर या धमकाकर मतांतरण कराया जा रहा है।
पुलिस खुफिया विभाग को गृह मंत्रालय का इनपुट
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बौद्ध पंथ अपनाए जाने की घटना के बाद गृह मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को ऐसी घटनाओं पर नजर रखने के दिशा निर्देश जारी हुए थे। खास तौर पर बौद्ध मतांतरण पर सेंट्रल फॉर बौद्ध कल्चर एंड हैरिटेज संस्था की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा गया है। इसके बावजूद उत्तराखंड पुलिस के खुफिया विभाग को इस मतांतरण कार्यक्रम की भनक तक नहीं लगी।
टिप्पणियाँ