सीमा पार नेपाल के शहर दार्चुला पहुंचे नेपाल के पूर्वप्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली ने एक बार फिर भारत विरोधी भाषण देकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि वो चीन के इशारों पर राजनीति करते है।
ओली ने दार्चुला में एक चुनावी जनसभा में कहा भारत ने लिपूपास दर्रे पर जबरन कब्जा किया हुआ है ये क्षेत्र नेपाल का है और हमारी नेपाली संसद ने इस बारे में प्रस्ताव पारित कर चुकी है। ओली ने कहा कि हमारी सरकार सत्ता में आई तो अपनी जमीन भारत से वापिस लेगी, उन्होंने कहा कि भारत ने नेपाल के लिए कभी बराबरी का रिश्ता नही रखा।
चीन समर्थक माने जाते ओली के भाषण में भारत विरोधी विषय ही ज्यादा थे। खास बात ये कि नेपाल की जमीन पर चीन द्वारा सीमा चौकियां बना लिए जाने पर वे एक शब्द भी नहीं बोले। ओली ने कहा कि उनकी सरकार आयेगी तो झुलाघाट में मोटर पुल का निर्माण करेगी।
हालांकि भारत पहले ही झूलाघाट, धारचूला और बनबसा से नए मोटरपुल बनाए जाने को मंजूरी दे चुका है ताकि नेपाल और भारत के सीमा पर रहने वाले नागरिकों को सुविधाएं मिल सके खास तौर पर कारोबारी गतिविधियों को बढ़ाने में मदद मिल सके।
टिप्पणियाँ